यूपी 80 न्यूज़, मिर्जापुर
मिर्ज़ापुर में निर्मित होने वाले देश के सबसे बड़े नए इंडियन ऑयल टर्मिनल का पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से 92 एकड़ में लगभग 1076 करोड़ की लागत से इंडियन ऑयल टर्मिनल का निर्माण किया जायेगा। यहाँ से पूर्वांचल के 15 जिलों को तेल की सप्लाई होगी। यह 2026 तक पूरा हो जायेगा।
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने बताया कि सदर तहसील के डगमगपुर के हिनौती गांव स्थापित होने वाले इंडियन ऑयल टर्मिनल की क्षमता एक लाख 39 हजार 290 लीटर तेल की होगी। लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
में किया गया शिलान्यास. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रमा शंकर पटेल, मंझवा विधायक विनोद बिंद, छानबे विधायक रिंकी कोल, कोऑपरेटिव अध्यक्ष जगदीश पटेल,नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी,राजगढ़ ब्लाक प्रमुख गजेंद्र पटेल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी थे मौजूद