यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसम्बर को पूर्वांचलवासियों को एक नई ट्रेन का तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम मोदी 18 दिसंबर को मऊ के दोहरीघाट रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्री एके शर्मा के अनुरोध को स्वीकार करते हुए मऊ से दोहरीघाट तक के लिये एक 6 दिवसीय ट्रेन को मंजूरी दी है जिसकी जानकारी रेल मंत्री ने मंत्री एके शर्मा को फोन कर दी है।
मऊ सहित पूर्वांचल के लिये यह क्षण बड़ा हर्षोल्लास का व महत्वपूर्ण है। भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा मऊ से दोहरीघाट तक के लिये नई रेल सेवा को मंजूरी मिल गयी है जिसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 दिसम्बर को मऊ के दोहरीघाट स्टेशन से वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा। उद्घाटन के उपरान्त इस ट्रेन का संचालन नियमित रूप से शुरू हो जायेगा।
विगत 22 नवंबर को मऊ से मुम्बई तक के लिये एक ट्रेन का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया था, जिसका आज से नियमित संचालन भी शुरू हो गया है। मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में 06 दिन रविवार से शुक्रवार होगा। यह ट्रेन मऊ से इंदारा, कोपा, घोसी, अमिला, मोरादपुर होते हुए दोहरीघाट पहुंचेगी।