यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के बेटे के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार की कमान प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद के दामाद के हाथ होगी। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे मोहन यादव की ससुराल उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में है।
मोहन यादव का विवाह वर्तमान में सुल्तानपुर निवासी ब्रह्मादीन यादव की पुत्री सीमा से 1994 में उज्जैन में हुआ था। ब्रह्मादीन भी मूलरूप से अंबेडकर नगर के निवासी हैं, वह बाद में सुल्तानपुर में बस गए। एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ का जन्म भी यूपी के कानपुर में ही हुआ था।
उधर, यूपी में जन्मे और पढ़े युवाओं ने देश के विभिन्न प्रदेशों की राजनीति में धाक जमाई है। भाजपा ने 2004 में बाबूलाल गौर (यादव) को एमपी का मुख्यमंत्री बनाया था। बाबूलाल का जन्म 2 जून 1930 को प्रतापगढ़ में हुआ था। बाबूलाल नौकरी व रोजगार के लिए एमपी गए थे। फिर जनसंघ से जुड़कर राजनीति में सक्रिय हो गए।