यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
बसपा BSP भी परिवारवाद की राह पर चल पड़ी है। बसपा सुप्रीमो मायावती Mayawati ने रविवार को लखनऊ में आयोजित पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में अपने भतीजे आकाश आनंद Akash Anand को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया और अपनी राजनीतिक विरासत सौंप दी। आकाश आनंद अब तक पीछे से पार्टी के लिए काम कर रहे थे। हाल ही में सम्पन्न हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने राज्य में पद यात्रा भी की थी।
आकाश आनंद ने 150 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरने वाली साढ़े तीन हजार किलोमीटर की ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा’ की थी।