यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाये जा रहे एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बिजली चोरी के 50 हजार मामलों का निपटारा हो चुका है। विभाग द्वारा 08 नवम्बर से चलायी जा रही इस योजना के तहत अब तक 24 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने लाभ लिया और इससे विभाग को 2,327 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि देश की एकमात्र पहली और अंतिम योजना है, जिसमें उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ दिया जा रहा, विद्युत चोरी में फसे लोगों को तथा इसमें आरसी के मामले भी निपटाये जा रहे हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि ओटीएस का जल्द से जल्द लाभ लेकर अपने बकाये का भुगतान कर दें। छोटे घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों के निजी नलकूपों के बकाये बिलों के सरचार्ज में अभी 15 दिसम्बर तक शत-प्रतिश की छूट मिल रही है। इसका फायदा जरूर उठायें। इसी प्रकार विद्युत चोरी के आपराधिक मामलों तथा इसमें जारी आरसी को पूर्णतया समाप्त करने का भी प्रावधान किया गया है। ऐसे लोग योजना का लाभ लेकर अपना पूर्ण समाधान करा लें।
योजना के तहत अभी 50 हजार आपराधिक व आरसी वाले मामले निपटाये जा चुके हैं। ऊर्जा मंत्री ने विद्युत अधिकारियों व कार्मचारियों को भी निर्देश दिए हैं कि ओटीएस के तहत ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता अपनी समस्याओं का समाधान करायें। इसके लिए अभी और प्रयास किए जाएं। योजना का प्रचार-प्रचार और बढ़ाकर घर-घर इसे पहुँचाया जाए। योजना के प्रति उपभोक्ताओं का व्यापक आकर्षण है। अभी भी 75 हजार से अधिक लोग एक दिन में अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे।