यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
कांग्रेस Congress की युवा नेत्री डॉ पूर्वी वर्मा Dr Purvi Verma ने उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में 17 दिनों तक फँसे 41 बहादुर श्रमिकों में से जनपद लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के ग्राम भैरमपुर निवासी मंजीत से उनके निवास पर भेंट की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना एवं और उनके धैर्य, हिम्मत और संघर्ष के लिए बधाई दी।
साल भर पहले भाई का निधन:
डॉ पूर्वी वर्मा ने बताया कि परिवार से मुलाकात के दौरान ज्ञात हुआ कि एक साल पहले इनका भाई महाराष्ट्र में एक ठेकेदार के साथ काम करने गया था, जहाँ उसकी मौत हो गयी। मंजीत का न तो बीमा हुआ और न ही पंजीकरण: डॉ पूर्वी वर्मा ने कहा कि मंजीत ने बताया कि उसे काम पर ले जाने पर न तो कोई सुरक्षा की बात कही गई, न कोई बीमा, न सरकार में कोई पंजीकरण और न ही कोई पी.एफ. खाते की सुविधा।