यूपी80 न्यूज, वाराणसी/लखनऊ
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आमने सामने आ गए हैं। केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर तल्खी जाहिर करते हुए अजय राय ने केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार किया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा?
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के वाराणसी दौरा के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के प्रधानमंत्री को लेकर दिए गए बयान के एक सवाल के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये सब अभी नए मुल्ला हैं, प्याज ज्यादा खा रहे हैं। इसलिए ऐसी बात बोल रहे हैं।
अजय राय का पलटवार:
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ”राजनीति में केशव प्रसाद मौर्य से बहुत वरिष्ठ हूं, जनता ने लगातार पांच बार विधायक चुन कर भेजा, कृपापात्र उपमुख्यमंत्री का सूप और चलनी जैसा अहंकार ठीक नहीं, जिसमें बहत्तर छेद है।
अपनी न सही लेकिन पद की मर्यादा का ध्यान रखें उपमुख्यमंत्री।”












