यूपी80 न्यूज, मऊ
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh की घोसी Ghosi विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान एक व्यक्ति ने बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान Dara Singh Chauhan पर स्याही फेंक दी और मौके से फरार हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि दारा सिंह चौहान कोपागंज ब्लॉक के अदरी के एक कॉलेज में जन चौपाल से दूसरे कार्यक्रम में जा रहे थे। बीजेपी कार्यकर्ता उनके साथ थे। माला डाली जा रही थी, इसी दौरान एक शख्स ने उनके ऊपर स्याही फेंक दी। घटना के बाद दारा सिंह चौहान कार्यक्रम में न जाकर वापस लौट गए।
दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। वह 2022 विधानसभा चुनाव के पहले सपा में शामिल हुए और घोषी से चुनाव जीत विधायक बने, लेकिन महज 16 महीने में ही उन्होंने विधायकी से इस्तीफ़ा देकर एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो गए। इस्तीफे के चलते घोषी में उपचुनाव हो रहा है। बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को ही प्रत्याशी बनाया है।
घोसी में पांच सितंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती आठ सितंबर को होगी। दारा सिंह चौहान का सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह से सीधे मुकाबला है। सपा ने घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिये राजपूत बिरादरी के सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
पूर्वांचल की घोसी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के गठन और पूर्वांचल में असरदार मानी जाने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राजग में शामिल होने के बाद राज्य में होने वाला यह पहला चुनाव है।