यूपी80 न्यूज, लखनऊ
मिर्जापुर जनपद के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में कांवरियों से भरी बस में करंट उतरने से चालक समेत आठ लोगों झुलस गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। ये श्रद्धालु बैजनाथ धाम से वापस घर आ रहे थे। बस में विभिन्न गांवों के कुल 58 लोग सवार थे।
मिर्जापुर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा बबुरा कलां मार्ग स्थित सेमरा पानी टंकी के पास उस समय चीख-पुकार मच गया, जब कांवरियों से भरी बस हाईटेंशन के तार के चपेट में आ गयी। इस घटना में बस चालक समेत आठ लोगों को करंट का झटका लग गया। सभी को नजदीकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां पर इलाज चल रहा है। बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है रायबरेली जनपद का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि बैजनाथ धाम से कांवरियों को लेकर घर वापस आ रही थी बस। हादसा के बाद कांवरियों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण बस के पास दौड़ पड़े। आनन-फानन में एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल कावरियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया भिजवाया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
ड्रमंडगंज थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया पहुंचकर घायलों का हाल जाना है। उन्होंने बताया कि 8 लोग घायल हैं, जिसमें में बस चालक भी शामिल हैं। सभी का इलाज चल रहा है अन्य बस में सवार लोग स्थानीय स्तर पर अपना उपचार करवा रहे हैं।