यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
“देश वही सशक्त होता है जहां के लोग उद्यमी होते हैं। भारत आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष माना रहा है, ऐसे में देश निर्माण में उद्यमियों ने जो योगदान दिया है उसको कैसे भुलाया जा सकता है। देश को आत्मनिर्भर बनाने और उद्यमियों को बेहतर माहौल देने के लिए भारत सरकार ने स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा लोन, जीएसटी जैसे अनेक नई व्यवस्था को लागू किया, जिससे युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित किया सकें।“ भारत सरकार के किए जा रहे प्रयासों को बल देने के सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली जानी मानी स्वंयसेवी संस्था आवर मिट्टी फाउंडेशन ने सोशल बाइट्स के साथ उद्यमियों को इनके फायदे और उनके समक्ष आ रही चुनौतियों से वाकिफ कराने के लिए सरकार और उद्योग जगत के विशेषज्ञों की एक परिचर्चा का आयोजन किया।
कार्यक्रम में सोनल गोयल, आईएएस, रेजिडेंट कमिश्नर त्रिपुरा भवन, चीफ मेंटर एंड सीईओ ग्लोबल टैलेंट कंपनी डीके बक्शी, फाइनेंस सर्विसेज, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के डायरेक्टर श्रीकांत नामदेव, टैक्स गुरु और जीएसटी एक्सपर्ट मनीष भल्ला, प्रगति इलेक्ट्रोकॉम के मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार, आईआईटियन फिनटेक बुल्स, हिम वैली फूड्स के के डायरेक्टर प्रेम कुमार चौधरी, मैनेजमेंट गुरु डॉ कैलाश बिहारी सिंह सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे। श्रीकांत नामदेव जी ने उद्यमियों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से अवगत कराया और उन्हें हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।
एंटरप्रेनर्स एक्सीलेंस अवार्ड्स कार्यकम में नवोदित और अपने अपने सेक्टर में पैर जमा चुके 30 उद्यमियों को उनके कुशल कार्य क्षमता के लिए सम्मानित किया गया। जिन्हें इस सम्मान से समानित किया गया, उनमें स्किल्स टेक के फाउंडर प्रशांत भारती एवं मनीष कुमार, आलोभा टेक्नोलॉजी के डॉक्टर नवीन कुमार श्रीवास्तव, ऑनविड के संस्थापक अमित कुमार, प्रॉफिट बाई पीसीसी के फाउंडर नरेंद्र कुमार, टिंकरली के फाउंडर विवेक पाठक, जाने माने रोडवेज के दिलखुश कुमार, हनुमान ऐप के फाउंडर नीरज झा, एचओडीएम के फाउंडर महेश गौड़, हरिओम इंटरनेशनल स्कूल, गुरुग्राम के प्रिंसिपल संदीप यादव, जेएमएस वर्ल्ड स्कूल हापुड़ के फाउंडर आयुष सिंघल, माध्यमिक शिक्षा मंडल, दिल्ली के फाउंडर शशिकांत सिंह बौद्ध, फ्लैपोन एविशन के फाउंडर कैप्टन नौरंग सिंह, ईको प्रबंधन के फाउंडर अमित कुमार, स्किल्स रेडिस्कवरी के फाउंडर लोकेश महेश्वरी, कॉवेंट्री के फाउंडर राजा बाफना, वेडेंक्योर हेल्थकेयर के फाउंडर मनुज मित्तल, गोल्समेट अकादमी के फाउंडर प्रदीप सिंह, प्रिया, गिफ्टोली की फाउंडर प्रेक्षा गुप्ता, कोडोन फार्मा के फाउंडर डॉक्टर राजन जयसवाल , क्लाइमेट चेंज पर इंटरनेशन स्तर पर काम करने वाली डॉक्टर कराबी पाठक, तपस्या नारी सेवा समिति की फाउंडर ऋषिधा ठाकुर, बैलेंस्ड बाइट्स की फाउंडर सपना नारंग, विक्टोरा ऑटो के हेड ए के सोमवंशी, आरएएफ एसोसिएट के फाउंडर एम ए कादरी कुमार एनरप्राइज के फाउंडर आदित्य सिंह, रियल स्टेट सेक्टर में काम करने वाले निजामुद्दीन सिद्दीकी, अवेयर एंड बियांड के फाउंडर सिद्धार्थ दास, प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर कायस्थ की अध्यापिका सुश्री श्वेता दीक्षित शामिल रहें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आवर मिट्टी फाऊंडेशन के चेयरमैन प्रमोद कुमार सुमन, प्रेसिडेंट चंदन कुमार, जनरल सेक्रेटरी रवि वर्मा, सीएसआर हेड संगीता भगत, एडवाइजर सुप्रिया सत्यम, प्रकाश कुमार, कैप्टन राजा तरुण, मनीष सिन्हा समेत वोलंटियर प्रज्ञा राज, तन्वी प्रिया, श्वेता शाह, उत्कर्ष राज, सूर्यांश कुमार महत्ती भूमिका निभाई।