यूपी80 न्यूज, गोरखपुर
“तीसरे से संतोष नहीं,
अपना दल को यूपी में नंबर वन बनाना है।”
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने बाबा गोरखनाथ की धरती गोरखपुर से यह आह्वान किया। श्रीमती पटेल मंगलवार को यहां सर्किट हाउस में आयोजित पार्टी के पदाधिकारियों संग बैठक में भाग लेने पहुंची थी।
श्रीमती पटेल ने रामपुर की स्वार सीट व मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अपना दल एस की प्रचंड जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में अपना दल (एस) की गूंज है, लेकिन ये अपना पड़ाव नहीं है, हमें अभी और आगे जाना है। इसके लिए हमे हर दिन किसी न किसी को जोड़ना है। इसके लिए हमें यह भी बताना है कि अपना दल में अपना पन है। तभी हमारा कारवां बढ़ता रहेगा।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) भावनाओं से बंधा हुआ एक परिवार है। यश:कायी डॉ सोनेलाल पटेल जी ने अपने लाखों संघर्षशील साथियों के साथ कठिन तपस्या करके इसकी मजबूत नींव रखी। आज इसी नींव पर आपके त्याग व समर्पण की वजह से हमने एक मजबूत इमारत खड़ी की। आज पूरे प्रदेश में अपना दल एस की चर्चा है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि 4 अगस्त 2022 को अपना दल एस को राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद अगले महीने 2 जुलाई को लखनऊ में यश:कायी डॉ सोनेलाल पटेल जी की पहली जयंती समारोह भव्य तरीके से आयोजित होने जा रही है। इस जयंती के लिए उन्होंने प्रदेश के हर कोने से कार्यकर्ताओं को लखनऊ पहुँचने का आह्वान किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने कहा कि 2 जुलाई को लखनऊ में आयोजित होने वाली रैली में शामिल होने के लिए कार्यकर्तागण ट्रेन, बस एवं अपने निजीवाहनों से पार्टी के झंडा बैनर के साथ बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंचे।
तीसरी बड़ी पार्टी है अपना दल:
बता दें कि फिलहाल प्रदेश की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भाजपा है। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी और तीसरे पर अपना दल (एस) है। अपना दल एस के पास 13 विधायक हैं। हालांकि पहले नंबर पर जाने के लिए अपना दल को काफी मेहनत करनी पड़ेगी। पिछले 10 सालों में पार्टी ने 1 विधायक से 13 विधायकों तक का सफर किया है। दूसरे नंबर 109 विधायकों के साथ दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी है और 255 विधायकों के साथ पहले पायदान पर भाजपा है। हालांकि इस बार के चुनाव में बसपा की सीटें तो घटकर महज 1 हो गई है, लेकिन वोट परसेंट के मामले में बसपा का ग्राफ काफी आगे है। वह कभी भी अन्य प्रतिद्वंदियों को मात दे सकती है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कौशल सिंह, राष्ट्रीय सचिव गिरजेश पटेल, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी, जिलाध्यक्ष उदयभान चौधरी, देवरिया जनपद के जिलाध्यक्ष संजय सिंह पटेल, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह पटेल व महराजगंज जनपद के जिलाध्यक्ष नाथू सिंह पटेल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन विधि मंच के प्रदेश महासचिव नंदकिशोर पटेल ने की।