यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के सीतापुर Sitapur जिले के महमूदाबाद की रहने वाली प्रियांशी सोनी Priayanshi Soni ने हाईस्कूल बोर्ड 10th परीक्षा में पूरा प्रदेश टॉप Top in state किया है। रिजल्ट आते ही प्रियांशी सोनी के घर बधाइयों का तांता लग गया। प्रियांशी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 590 अंक प्राप्त कर यूपी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नौ साल की उम्र में ही प्रियांशी सोनी के सिर से उसके पिता का साया उठ गया। पिता के निधन के बाद बड़े भाई शोभित सोनी ने प्रियांशी की पढ़ाई का इंतजाम किया।
पहले प्रियांशी के परिवार की स्थिति ठीक नहीं थी। धीरे-धीरे बड़े भाई शोभित सोनी ने ज्वेलरी शॉप की एक छोटी सी दुकान खोल कर अपने परिवार का भरण पोषण करना शुरू किया और प्रियांशी को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।
प्रियांशी सोनी सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा है। प्रियांशी को बचपन से पढ़ने लिखने का शौक था। प्रियांशी कड़ी मेहनत के साथ स्कूल का कार्य करती थी। आज यूपी बोर्ड का रिजल्ट परिणाम आया, उसकी मेहनत रंग लाई और उसने पूरे यूपी में टॉप कर दिया। प्रियांशी सोनी का कहना है कि उसका बचपन से ही सपना था कि वह खूब पढ़ाई लिखाई करे। प्रियांशी सोनी आईएएस बनना चाहती है।
सोशल मीडिया से दूर रहती है प्रियांशी:
प्रियांशी के बड़े भाई शोभित सोनी महमूदाबाद में एक छोटी सी ज्वेलरी शॉप चलाते हैं, जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण होता है। प्रियांशी सोनी के परिवार के लोगों का कहना है कि प्रियांशी बचपन से ही पढ़ाई में सबसे आगे रहती थी और दिन-रात कड़ी मशक्कत और मेहनत करती थी। प्रियांशी सोनी का कहना है कि उसने पढ़ाई लिखाई के दौरान कभी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया। सिर्फ किताबों से पढ़ाई करती थी। कोई कोचिंग ट्यूशन तक नहीं ली है। स्कूल के बाद घर पर ही पढ़ाई करती थी।

