यूपी80 न्यूज, महाराजगंज
राष्ट्रीय सेवा योजना, जवाहर लाल नेहरू स्मारक पी जी कॉलेज महराजगंज के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय सिसवा अमहवा में सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर अतिथि वक्ता डॉ धर्मेंद्र कुमार सोनकर, एसोसिएट प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र, एवम श्री दिवाकर सिंह, विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग, जिला नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, महराजगंज उपस्तिथि रहें।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पर्यावरण सरंक्षण हेतु वृक्षारोपण किया गया। विषिट अतिथि डॉ धर्मेंद्र कुमार सोनकर नें पर्यावरण सरंक्षण पर जोर देते हुए छात्र छात्रओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिना वृक्षों के जीवन व पारिस्थितिकी का विकास संभव नहीं है अतः हम सभी को शिविर में एक वृक्ष लगाने व उसके सरंक्षण का संकल्प लेना चाहिए।
जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के दिवाकर सिंह ने पर्यावरण के भौगोलिक पहलुओं का मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को रेखांकित किया।
इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ नंदिता मिश्रा नें किया तथा इस कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का तथा स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाओं का आभार ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार चौधरी ने किया। त्रितीय दिवस के समस्त कार्यक्रम कार्यक्रम अधिकारी श्री विजय शंकर सिंह जी के देख रेख में हुआ।












