यूपी80 न्यूज, लखनऊ
सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh yadav ने रामचरित मानस Ramcharit Manas विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि रामचरित मानस से किसी को शिकायत नहीं है, लेकिन जो गलत है वह गलत है। उन्होंने समाज में व्याप्त जातिवाद को लेकर महाभारत Mahabharat के प्रमुख नायक कर्ण Danveer Karna का उल्लेख किया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि शूद्र Shudra की वजह से महाभारत में दानवीर कर्ण को बार-बार अपमानित होना पड़ा। आगरा में मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख ने यह बात कही।
अखिलेश यादव ने कहा कि राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी की कर्ण के जीवन पर आधारित पुस्तक को पढ़ने पर ज्ञात होता है कि महाभारत में दानवीर कर्ण को शूद्र के सवाल पर कितना अपमानित होना पड़ा। उसे कार्यक्रम अथवा युद्ध के दौरान कितना अपमानित होना पड़ा! सपा प्रमुख ने कहा कि ये पांच हजार साल पुरानी समस्या है। इस समस्या का समाधान एक दिन में नहीं होगा।
जातीय जनगणना से पीछे हटने वाले सत्ता से हट जायें:
सपा प्रमुख ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि जातीय जनगणना नहीं हो सकती है, तो वो लोग सरकार से हट जाए। समाजवादी लोग तीन महीने में जातीय जनगणना करके दिखायेंगे।
उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि ये वो लोग हैं जो जातीय जनगणना नहीं कराना चाहते हैं। जो अधिकार नहीं देना चाहते हैं। बाबा साहब ने जो संविधान में अधिकार दिया है, उसे ये लोग नहीं देना चाहते हैं।
प्रदेश में कितने वीसी दलित व पिछड़े समाज से हैं?
अखिलेश यादव ने भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि बहुत से पिछड़े, दलित, आदिवासी जिन्हें संविधान से जो अधिकार मिले इस सरकार ने नहीं दिए। इस सरकार को ये बताना चाहिए कि यूपी के कितने विश्वविद्यालय के वीसी दलित और पिछड़ा समाज से हैं? इसी तरह सेंट्रल विश्वविद्यालय के कितने वीसी दलित और पिछड़ी जाति से हैं?