यूपी80 न्यूज, बलिया
जनपद के बेल्थरारोड के चौधरी चरण सिंह तिराहा पर निपुण भारत मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक दूरदर्शन व आकाशवाणी के कलाकारों द्वारा सम्पन्न हुआ।
निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा तीन में पढ़ने वाले बच्चों में भाषा व गणित में दक्षता बढ़ाने व लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में मिशन निपुण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत शिक्षा क्षेत्र सीयर में भी कई गांवों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य जारी है। इसी के अंतर्गत मंगलवार की अपराह्न दूरदर्शन व आकाशवाणी कलाकार प्रतिमा यादव की टीम द्वारा मंगलवार को चन्दायर कला व चौधरी चरण सिंह तिराहा पर नुक्क्ड़ नाटक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अशिक्षित होने के चलते परिवार में होने वाले तलाक आदि के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान लोगों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने बच्चों को तैयार कर समय से स्कूल भेजने का कार्य करेंगे।
नुक्कड़ नाटक में कलाकारों द्वारा डी बी टी के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खाते में प्रेषित 1200 की धनराशि से ड्रेस, जूता, मोजा व बैग खरीदने के लिए प्रेरित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सीयर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि निपुण लक्ष्य प्राप्त शत प्रतिशत बच्चों को प्राप्त तय समय में कराकर विद्यालय, ब्लाक जनपद व प्रदेश को निपुण बनाना है। खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर ने कहा कि छोटे स्कूली बच्चों के समग्र विकास एवं बुनियादी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर ए आर पी देवेन्द्र कुमार वर्मा, प्रधानाध्यापक शमीम एकबाल सिद्दीकी, अवधेश चौरसिया, जितेन्द्र मौर्या, बजरंगी यादव, राजी कमाल पाशा, रमेश सिंह, आशुतोष पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।