यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रयागराज स्थित उच्च शिक्षा निदेशालय लखनऊ Lucknow स्थानांतरित नहीं होगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Keshav Prasad Maurya ने शुक्रवार को ट्वीट कर अपने ही अधिकारियों के इस फैसले पर रोक लगा दी है। डिप्टी सीएम मौर्य के इस ट्वीट अपनी ही सरकार के बीच समन्वय की कमी उजागर हो गया है।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के ट्वीट से मंत्रालयों के बीच आपसी समन्वय की कमी उजागर हुई है। मामला उच्च शिक्षा निदेशालय से जुड़ा है। इससे पहले उच्च शिक्षा निदेशालय को प्रयागराज से लखनऊ स्थानांतरित करने को लेकर एक पत्र जारी हुआ था, जिसके बाद निदेशालय कर्मियों में ऊहापोह की स्थिति थी। प्रयागराज से उच्च शिक्षा निदेशालय लखनऊ स्थानांतरित नहीं होगा, कोई नया कार्यालय आये जो है वह नहीं जाये, यही प्रयास था है और रहेगा, ग़लत आदेश जारी करने की होगी जांच।
अब डिप्टी सीएम केशव मौर्य के ट्वीट ने जहां कयासों पर विराम लगाया, वहीं यूपी सरकार के मंत्रालयों के बीच आपसी समन्वय की कमी को दिखाता है। यूपी सरकार के स्तर पर उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया का खंडन कर दिया गया है। यूपी सरकार के विशेष सचिव डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र की ओर से उच्च शिक्षा निदेशक को लिखे पत्र में कहा गया है कि 30 दिसंबर 2022 को लिखे पत्र में शासकीय कार्यहित में उच्च शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज को लखनऊ में प्रतिस्थापित किए जाने के संदर्भ में निदेशालय कार्मिकों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। संपूर्ण निदेशालय को लखनऊ प्रतिस्थापित किये जाने हेतु निर्णय ले लिया गया है।