यूपी80 न्यूज, वाराणसी
विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर 16 सुपरवाइजर और 23 बीएलओ के खिलाफ विभागीय कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रण विजय सिंह ने बताया कि कतिपय सुपरवाइजर और बीएलओ द्वारा कार्य में उदासीनता बरते जाने के कारण संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पिंडरा के सुपरवाईजर धर्मेंद्र कुमार गौड, अजगरा के प्रताप नारायण मिश्र, धनंजय यादव, नीलेश कुमार गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, राजकुमार यादव, लाल बहादुर राम, पवन कुमार चौहान, शिवपुर के तरूण गोपाल, वाराणसी उत्तरी के रमापति सिंह, राजेश राम, वाराणसी कैंट के ओमप्रकाश श्रीवास्तव, आलोक तिवारी, विनोद कुमार, निर्मल कुमार दूबे, सुधीर कुमार सिंह के खिलाफ कठोर विभागीय कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं।
इसी तरह अजगरा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ पुष्पा देवी, वाराणसी उत्तरी के प्रदीप कुमार गुप्ता, सीमा मिश्रा, निशा सिंह, निधि सिंह, प्रतिमा सिंह,राजीव कुमार, संस्कार गुप्ता, गरिमा शास्वत, मायारानी सुमन, सरिता पाल, नीलम सिंह, विनोद कुमार, नीरज सिंह, लालमनी, निशा सिंह, चंद्रशेखर मंडल, शमा निगार, सीमा देवी, वाराणसी दक्षिणी के बीएलओ शिखा मौर्या, वाराणसी कैंट की बीएलओ सुलेखा कुमारी के खिलाफ कठोर विभागीय कार्यवाही हेतु संबंधित विभागध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।
इसके अलावा पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीकरण कॉलेजों में इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के साथ बैठक किए जाने के संबंध में उदासीनता बरतने के संबंध में कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।