राजभर ने कहा- जो जातियां पिछड़ गई हैं, उन्हें सरकार मदद दे
यूपी80 न्यूज, बलिया
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा SBSP ) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर Omprakash Rajbhar को बिहार Bihar में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar का शराबबंदी Liquor ban मॉडल पसंद आ गया है। श्री राजभर ने मांग की है कि बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश Uttar Pradeshमें भी शराबबंदी लागू हो। सुभासपा की स्थापना के 20 साल पूरे होने पर गाजीपुर से निकली ‘सावधान यात्रा’ शुक्रवार को बलिया जनपद पहुंची। बता दें कि 6 साल पहले 2016 में बिहार में शराबबंदी लागू हुई थी।
सुभासपा प्रमुख श्री राजभर ने कहा कि शराब से गरीबों के घर-परिवार बर्बाद न हों, इसके लिए उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी लागू की जाए। उन्होंने कहा कि जो जातियां कमजोर अथवा पिछड़ गई हों, उन्हें सरकार मदद देकर आगे बढ़ाए।
ओमप्रकाश राजभर ने गरीब परिवारों को नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि जब बड़े-बड़े पूंजीपतियों के कर्ज माफ हो सकते हैं तो गरीबों के बिजली बिल माफ क्यों नहीं हो सकते।
पुलिस के जवानों की गृह जनपद में हागी तैनाती:
श्री राजभर ने कहा कि यदि हमारी सरकार बनी तो पुलिस के जवानों को उनके गृह जनपद में तैनाती दी जाएगी एवं उन्हें तीन हजार रुपये का बाइक भत्ता दिया जाएगा।