सिद्दीकी ने कोरोना काल में 2000 से ज्यादा दिव्यांग परिवारों की सहायता की थी
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के संस्थापक आमिर सिद्दिकी को पद्यश्री डॉ.मुकेश बत्रा ने “प्यूपिल चॉइस अवार्ड 2022” से सम्मानित किया। सम्मान के साथ उन्हें एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
आमिर ने कोरोना काल में 2000 से भी ज्यादा दिव्यांग परिवारों को राशन, दवाई एवं नगद रुपए देकर सहायता की थी। आमिर ने पूरे देश में रेट्रोफिटेड स्कूटी से 50 हजार किमी से भी अधिक की जागरूकता राइड भी किया है। इसके तहत उन्होंने ब्लड डोनेशन, विश्व शांति, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगों के अधिकारों के बारे में जागरूक किया है।
सिद्दीकी का कहना है कि जब कोई मनुष्य अपनी शारीरिक बाधाओं को नजरअंदाज करके दृढ़ निश्चय के साथ कठोर लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रयास करता है तो मंजिल खुद ब खुद उसका इंतजार करने लगती है।