विजयदशमी के दिन हजारों लोगों के साथ मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बौद्ध धर्म स्वीकार किया था
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
दिल्ली की केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम Rajendra Pal Gautam ने रविवार को अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। विजयदशमी के दिन उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म Buddhism स्वीकार किया था और हिंदू देवी-देवताओं को मानने से इंकार कर दिया था। राजेंद्र पाल गौतम के इस कदम से केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा BJP हमलावर थी। केजरीवाल सरकार Kejrial Govt ने भी राजेंद्र पाल गौतम से स्पष्टीकरण मांगा था।

राजेंद्र पाल गौतम Rajendra Pal gautam ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा,
“आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है और दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है। ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है। अब मैं और अधिक मजबूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूंगा।”

बता दें कि विजयदशमी के दिन बौद्ध धर्म स्वीकार करने के दौरान राजेंद्र पाल गौतम Rajendra Pal Gautam ने कहा था,
”मैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश को नहीं मानूंगा। मैं राम-कृष्ण की पूजा नहीं करूंगा। मैं किसी हिंदू देवी-देवता को नहीं मानूंगा।”
राजेंद्र पाल गौतम Rajendra Pal gautam के इस्तीफा पर प्रसिद्ध पत्रकार एवं सामाजिक चिंतक दिलीप मंडल Dilip Mandal ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal की आलोचना करते हुए कहा है,
“मेरी कमीज तुम्हारी क़मीज़ से उजली वाद” के प्रवर्तक अरविंद केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन साढ़े चार महीने से तिहाड़ जेल में है। ₹16 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप है। पर मंत्री बने हुए हैं।
राजेंद्र पाल गौतम बाबा साहब की 22 प्रतिज्ञाएँ दोहराने के कारण मंत्री पद से हटा दिए गए। वाह जनाब!”