किसानों ने विद्युत आपूर्ति व 33 केवीए लाइन का अविलम्ब मरम्मत करने की मांग की
यूपी80 न्यूज, बहुआ/फतेहपुर
फतेहपुर Fatehpur जनपद के बहुआ क्षेत्र में बदहाल विद्युत आपूर्ति Power supply को लेकर बार-बार धरना देकर ऊब चुके लोगों ने किसान यूनियन Kisan Union के जिला महासचिव प्रीतम सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह की अगुवाई में बहुआ उप केंद्र का घेराव किया एवं अनिश्चितकालीन धरने Protest पर बैठ गए। सुबह से ही किसानों का जनसैलाब पावर हाउस में इकट्ठा हो गया। किसान यूनियन इस बार बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों से आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहा है।
किसानों का धरना रविवार की सुबह से बहुआ पावर हाउस में जारी है। जिस पर आए किसानों ने विद्युत आपूर्ति व विद्युत कर्मचारियों की सिलसिलेवार कमियां गिनाई। दरवेशाबाद से आई 33 केवीए लाइन का मरम्मतीकरण अविलम्ब करने की मांग की गई। किसानों ने कहा कि विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से मिले। धरने में गुस्साए किसानों द्वारा चरमराई विद्युत व्यवस्था के बारे में बताते हुए बिजली कर्मचारियों की अवैध वसूली का भी मुद्दा उठाया। दरवेशाबाद से 33 हजार की लाइन खराब हो जाने से आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है।