यात्रा शुरू करने से पहले श्रीपेरंबदूर में पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहादत स्थल पर दी श्रद्धांजलि
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार की सुबह कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ा यात्रा’ का विधिवत शुरूआत की। इस ऐतिहासिक यात्रा को शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं पिता राजीव गांधी के शहादत स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि तीन दशक पहले यहीं पर एक आत्मघाती हमला में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। 1983 में जनता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष ‘युवा तुर्क’ चंद्रशेखर ने भी 4000 किमी की भारत यात्रा शुरू की थी।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएंगे। गुरुवार को उन्होंने कन्याकुमारी के विवेकानंद पॉलिटेक्निक से 118 अन्य भारत यात्रियों और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की शुरूआत की। पार्टी इस यात्रा के जरिए देश के अधिकांश राज्यों में लोगों से जनसंपर्क करेगी। इसके जरिए संगठन को मजबूत किया जाएगा।
3570 किमी की यात्रा:
पार्टी ने राहुल समेत 119 नेताओं को ‘भारत यात्री’ नाम दिया है। ये भारत यात्री कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किमी की दूरी तय करेंगे। यह यात्रा 150 दिनों में पूरी होगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक लिखित संदेश के जरिए कहा है कि यह यात्रा भारतीय राजनीति के लिए परिवर्तनकारी क्षण है और यह कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम करेगी।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राहुल को दिया राष्ट्र ध्वज:
कन्याकुमारी से यात्रा के शुरू होने से पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राहुल गांधी को राष्ट्र ध्वज सौंपी। यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवल्लुवर स्टैच्यू और कामराज मेमोरियल भी गए थे। यात्रा के दौरान जहां शाम होगी वहीं पर यात्री अपना पड़ाव डाल देंगे। इस दौरान राहुल गांधी स्थानीय लोगों की समस्याओं से भी वाकिफ होंगे।