मार्च से अब तक दूध की कीमतों में 4 रुपए हो चुका है इजाफा
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है। इसी बीच मंगलवार को एक बार फिर से अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। नई दरें 17 अगस्त से ही लागू हो जाएंगी। इससे पहले मार्च में भी दूध महंगा हो गया था। अब आधा लीटर अमूल गोल्ड के लिए 31 रुपए और अमूल शक्ति के लिए 28 रुपए देना होगा। इसी तरह मदर डेयरी की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। अब फुल क्रीम मदर डेयरी दूध की कीमत 59 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।
मार्च में भी हुई थी वृद्धि:
पांच महीने पहले 1 मार्च को भी अमूल और मदर डेयरी दोनों ने दूध की कीमतों में वृद्धि की थी। मार्च से लेकर अब तक दूध की कीमत में 4 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।
पशु चारा की कीमतों में वृद्धि की वजह से महंगा हुआ दूध:
अमूल ने दूध की कीमत में वृद्धि के लिए ऑपरेशन कॉस्ट और मिल्क प्रोडक्शन कॉस्ट में बढ़ोतरी को मुख्य वजह बताया है। पिछले एक साल में पशुओं के चारे की कीमत में 20 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। इनपुट कास्ट और पशु आहार की कीमतों में वृद्धि की वजह से अमूल फेडरेशन से जुड़े दुग्ध संघों ने भी पिछले साल की तुलना में किसानों के दूध खरीद मूल्य में 8 से 9 परसेंट की वृद्धि की है।