पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी व पांच प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ हो चुकी है कार्रवाई
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पीडब्ल्यूडी के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में भी तबादलों में किए गए भ्रष्टाचार की जांच शुरू हो गई है। जांच की कार्रवाई पिछले महीने सेवानिवृत हुए पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.वेदब्रत सिंह, पूर्व संयुक्त निदेशक (कार्मिक) सहित पांच चिकित्साधिकारियों तक पहुंच गई है। फिलहाल इस मामले में 14 क्लर्कों को निलंबित कर दिया गया है।
उधर, तबादलों में गड़बड़ी पाए जाने के बाद शनिवार को 48 तबादले निरस्त कर दिए गए एवं संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभाग के सचिव रविंद्र ने निदेशक पैरामेडिकल डॉ.निरुपमा दीक्षित से सात दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है।
सचिव प्रांजल यादव करेंगे जांच:
सचिव प्रांजल यादव लेवल 1 के चिकित्साधिकारियों, फार्मासिस्ट संवर्ग, ईसीजी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन समेत अन्य संवर्ग के कर्मियों के तबादले में नियमों के उल्लंघन मामले की जांच करेंगे।
इन अधिकारियों के खिलाफ होगी जांच:
पूर्व महानिदेशक डॉ.वेदब्रत सिंह,
पूर्व अपर निदेशक (कार्मिक) डॉ.अनुराग भार्गव
संयुक्त निदेशक डॉ.राजकुमार
डॉ.सुधीर यादव
डॉ.बीकेएस चौहान
निलंबित अधिकारियों के खिलाफ भी होगी जांच:
इस मामले में पहले ही निलंबित किए जा चुके संयुक्त निदेशक (पैरामेडिकल) डॉ.अरविंद कुमार वर्मा व अनिल कुमार वर्मा के खिलाफ भी जांच होगी।
पीडब्ल्यूडी में कई अधिकारियों पर गिर चुकी है गाज:
इससे पहले तबादले में भ्रष्टाचार को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी एके पांडेय को हटाया जा चुका है। इनके अलावा चीफ इंजीनियर सहित 5 वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है।