गोताखोरों को भी अलर्ट किया गया, सभी कर्मचारियों को दिया गया आवश्यक निर्देश
यूपी80 न्यूज, फतेहपुर
फतेहपुर Fatehpur जनपद के खागा तहसील परिसर के सभागार में बाढ़ Flood पूर्व तैयारी, बचाव एवं राहत हेतु प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। तहसीलदार ईवेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शिक्षक, लेखपाल, ग्राम प्रधान, सीडीपीओ एवं एएनएम सहित कई विभागों के कर्मचारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान तहसीलदार ईवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि महावतपुर असहट, गुरुवल, किशनपुर, मड़ौली, एकडला, विकौरा,कोट आदि क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गंगा कटरी क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित कोतला, जहांगीरपुर, जाफराबाद, सूरजपुर, बेगांव, डगडगी, पैगंबरपुर आदि गांव हैं, जहां पर चौकियां स्थापित कर राहत शिविर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र के यमुना गंगा कटरी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 12 चौकियां स्थापित की गई हैं और 12 राहत शिविर बनाए गए हैं। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के एएनएम, आशा, ग्राम प्रधान सभी को अवगत कराते हुए बताया कि गोताखोर चिन्हित कर दिए गए हैं जैसे ही किसी स्थान पर किसी तरह की समस्या आती है तो तत्काल सूचित करें।
इस मौके पर कृष्ण कुमार सलाहकार आपदा प्रबंधन, उमाशंकर आपदा लिपिक, सीडीपीओ आशीष पांडेय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, आशा, एएनएम, लेखपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।