वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर मेडल, बहन भी है वेटलिफ्टर
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
पान बेचने वाले के बेटे संकेत महादेव सरगर Sanket Mahadev Saragar ने इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला मेडल दिलाया है। संकेत ने 55 किलोग्राम भार वर्ग वेटलिफ्टिंग में 248 किग्रा वेट उठाकर सिल्वर मेडल प्राप्त कर देशवासियों को गौरवान्वित किया है। 21 वर्षीय संकेत गोल्ड मेडल प्राप्त करने में एक किलो से पीछे रह गए।
संकेत महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले हैं। उनके पिता पान व पकौड़े की दुकान चलाते हैं। संकेत तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन और पिछले साल दिसंबर में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।
बहन ने भी वेटलिफ्टिंग में रचा इतिहास:
संकेत महादेव की 17 वर्षीय छोटी बहन काजल ने भी वेटलिफ्टर की लोकप्रिय खिलाड़ी है। उसने इसी साल जून में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 113 किग्रा के साथ गोल्ड मेडल जीता था। बेटी की इस उपलब्धि पर उनके पिता ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार से कहा था,
“हम तो रोज चाय पकौड़े ही बेचते हैं और यही करेंगे। हमारी बेटी तो बड़ा वजन उठाती है और हमें इसकी खुशी होती है। बेटा भी यही कर रहा है।”