किसानों ने अधिकारियों को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा
यूपी80 न्यूज, बिंदकी/फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के जोनिहा कस्बा में किसान दिवस के मौके पर आयोजित ‘किसान पंचायत Kisan Panchayat’ में अधिकारियों के न पहुंचने पर नाराज किसानों Farmersने सड़क जाम Road blocked किया। किसानों ने भाकियू BKU उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान पंचायत की। पंचायत के दौरान बिजली कटौती, चौडगरा-बिंदकी से जोनिहा-ललौली तक गड्ढा युक्त सड़क, नहरों में बराबर पानी न छोड़ा जाना आदि समस्याओं का मुद्दा छाया रहा।
सड़क जाम के दौरान नाराज किसानों को मनाने के लिए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और किसानों को आश्वासन देने के बाद सड़क जाम हटाया गया। इसके बाद पंचायत में नायब तहसीलदार बिंदकी रवि कुमार पहुंचे, जिन्हें ब्लॉक अध्यक्ष खजुहा अंगद सिंह ने 5 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। इसी तरह मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के जेई जितेंद्र कुमार व टीजी टू सुनील कुमार व राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। जिन्हें विद्युत संबंधी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

इनके अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग के एई एके गुप्ता व जेई अरुण कुशवाहा पंचायत में पहुंचे, किसानों को इन अधिकारियों ने सड़क संबंधित समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। पंचायत के दौरान जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अंगद सिंह, तहसील महासचिव जय नारायण सिंह, पुन्नू शुक्ला, एकलाख अहमद, राधेलाल, नागेंद्र सिंह, राजकुमारी, मुन्नी देवी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।