पत्रकार श्यामलाल साहू के निधन से जनपद के मीडिया जगत में शोक
यूपी80 न्यूज, खागा/ फतेहपुर
फतेहपुर Fatehpur District जनपद के खागा Khaga कस्बे के सुपर मार्केट निवासी लोकतंत्र सेनानी Loktantra Senani व वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल साहू Shyam Lal Sahu की लम्बी बीमारी के चलते दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गया। मंगलवार को उनके पैतृक गांव ईटगाव में प्रशासन की उपस्थिति में पुलिस ने लोकतंत्र सेनानी के पार्थिव शव को तिरंगा से ढककर सलामी दी। उनके सैकड़ों शुभचिंतकों, गणमान्य नागरिकों व मीडिया बन्धुओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, तहसीलदार ईवेन्द्र कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह, व्यास नारायण अग्निहोत्री, विजय त्रिपाठी मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, राकेश तिवारी पत्रकार, ओम द्विवेदी पत्रकार, सी बी त्रिपाठी पत्रकार, विज्ञान सिंह पटेल पत्रकार, रामनारायण विश्वकर्मा पत्रकार, उग्रसेन गुप्ता पत्रकार, सुनील तिवारी पत्रकार ,गोल्डी पत्रकार, शिवसरण बन्धु पत्रकार, राजेश यादव पत्रकार, ज्ञान सिंह पत्रकार, रवि रुद्र उर्फ राजा पत्रकार, दिलीप कुमार पत्रकार सहित अन्य गणमान्य नागरिक व शुभ चिंतक मौजूद रहे।