सूखे से त्रस्त किसानों को राहत देने के लिए नीतीश सरकार की ऐतिहासिक घोषणा, कारोबारियों को भी मिली राहत
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार में सूखा Draught से त्रस्त किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar ने बड़ा फैसला किया है। नीतीश सरकार ने किसानों Farmersको सूखा से निजात दिलाने के लिए डीजल Diesel पर अनुदान देने का निर्णय लिया है। हर किसान को 10 लीटर डीजल के लिए अनुदान राशि दी जाएगी।
बता दें कि बिहार में काफी कम बारिश की वजह से किसानों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से कारोबारियों पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। ऐसी स्थिति में नीतीश सरकार किसानों को प्रति एकड़ 600 रुपए सिंचाई के लिए अनुदान देगी। हर किसान को 10 लीटर डीजल के लिए यह राशि दी जाएगी। इसके अलावा धान का बिचड़ा बचाने के लिए किसानों को 1200 रुपए प्रति एकड़ की दर से राशि दी जाएगी। इस बाबत 2022-23 के लिए नीतीश कुमार की कैबिनेट ने अग्रिम राशि के रूप में 29 करोड़ 95 लाख की स्वीकृति दी है। नीतीश कुमार ने सूखे की समस्या से परेशान किसानों को राहत देने के लिए अधिकारियों को आवश्यक इंतजाम करने का निर्देश दिया है।
उद्योग के लिए सस्ती दर पर मिलेगी जमीन:
इसके अलावा बिहार में बियाडा की लीज दर में संशोधन किया गया है। अब सस्ती दर पर बियाडा की जमीन मिलेगी। पूर्व की तय राशि से 20 से 80 प्रतिशत कम की छूट मिलेगी।