प्रशासन के दुरुपयोग से आजमगढ़ व रामपुर में मिली हार: अखिलेश यादव
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav को सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर Omprakash Rajbhar की सलाह की जरूरत नहीं है। इससे पहले आजमगढ़ Azamgarh और रामपुर Rampur लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को एयर कंडिशन कमरे से बाहर निकलने और बसपा से गठबंधन करने की सलाह की दी थी। मंगलवार को समाजवादी पार्टी द्वारा शुरू किए गए सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें किसी के नसीहत की जरूरत नहीं है।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को किसी के सलाह की जरूरत नहीं है। रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार नहीं करने जाने के सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- मुझे उम्मीद थी और मुझे भरोसा दिलाया गया था कि मेरे वहां जाने की कोई जरूरत नहीं है।
पढ़ते रहिए www.up80.online ओमप्रकाश राजभर की ललकार-सपा-बसपा एक साथ आएं, अन्यथा वंचितों के साथ छल करना बंद करें
प्रशासन के दुरुपयोग से मिली हार:
आजमगढ़ व रामपुर में मिली हार के लिए अखिलेश यादव ने प्रशासन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर कहा कि सरकार को सिर्फ 100 दिन का नहीं, बल्कि 5 साल 100 दिन का जवाब देना चाहिए। सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार में कुछ ऐसी ताकते हैं जो पीछे से सरकार चला रही है।

सुभासपा प्रमुख की नसीहतें:
-अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा था कि उन्हें एसी कमरों से बाहर निकलकर राजनीति करनी चाहिए।
– मुलायम सिंह यादव की वजह से वो साल 2012 में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे
-वंचितों की लड़ाई के लिए सपा-बसपा एकजुट हों