पूर्वांचल के प्रख्यात सर्जन डॉ.पटेल सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
पूर्वांचल के प्रख्यात सर्जन एवं आजमगढ़ Azamgarh की सगड़ी Sagadi विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी Saajwadi Party के लोकप्रिय विधायक डॉ.एचएन पटेल MLA Dr HN Patel ने मानवता का संदेश देकर समाज को आईना दिखाया है। डॉ.पटेल ने अनाथ बच्ची अर्चना पटेल Archana Patel को गोद लेकर मानवता का कार्य किया है। उन्होंने बच्ची की परवरिश, शिक्षा एवं उसकी शादी की जिम्मेदारी ली है।
सगड़ी क्षेत्र के करमडी कड़ेरूआ गांव की रहने वाली अर्चना पटेल की मां ज्ञानमती का पिछले दिनों निधन हो गया। उसके पिता पहले ही मां-बेटी को छोड़कर जा चुका है। ज्ञानमती की तेरही में पहुंचे डॉ.एचएन पटेल को ग्रामीणों ने अनाथ बच्ची अर्चना पटेल की दयनीय स्थिति के बारे में जानकारी दी। जानकारी मिलने पर डॉ.पटेल ने बच्ची को गोद लेने और उसकी परवरिश, शिक्षा एवं शादी की जिम्मेदारी ली।
बता दें कि गोरखपुर के बड़हलगंज स्थित रामरती अस्पताल के प्रबंधक डॉ.एचएन पटेल स्पष्टवादी एवं साफ दिल के व्यक्ति हैं। हर महीने अपने माता-पिता की पुण्यतिथि पर वह मरीजों का नि:शुल्क सर्जरी करते हैं। अब तक उन्होंने 7 हजार से ज्यादा मरीजों की सर्जरी कर चुके हैं। इसके अलावा अन्य कई सामाजिक कार्यों में वह बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहते हैं।