36 रन बनाने वाले सपा विधायक राम सिंह पटेल बने ‘मैन ऑफ द मैच’
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के विधायकों की टीम ने उत्तर प्रदेश में सत्तासीन भाजपा विधायकों BJP MLAs की टीम को खेल के मैदान में पटखनी दे दी है। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुए फ्रेंडली क्रिकेट मैच Friendly Match में सपा विधायकों की टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की है। मैच जीतने के बाद सपा विधायकों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav के आवास पहुंच कर उन्हें ट्रॉफी भेंट की। इस मौके पर अखिलेश यादव ने टीम को बधाई दी। टीम की कमान प्रतापगढ़ के पट्टी Patti से सपा विधायक राम सिंह पटेल Ram Singh Patel के हाथों में रही। उन्होंने 36 रन बनाया और ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे।
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 20-20 ओवर का मैच आयोजित किया गया था। सबसे पहले भाजपा के विधायकों ने 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए थे। जबकि सपा के विधायकों ने 14वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर 91 रन बना दिए और मैच जीत लिया। सपा की तरफ से प्रतापगढ़ की पट्टी सीट से चुनाव जीतने वाले विधायक राम सिंह पटेल ने सर्वाधिक 36 रन बनाए।
बीजेपी की तरफ से मुरादाबाद से बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता ने 37 रन और कुशीनगर से भाजपा विधायक पीएन पाठक ने 24 रन बनाए। सपा की टीम में सहारनपुर के बेहट से विधायक उमर अली खां, गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से मन्नू अंसारी भी शामिल थे।