अखिलेश यादव ने आजमगढ़ एवं आजम खान ने रामपुर लोकसभा सीट से दिया था इस्तीफा, यूपी में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 20 जून को होगा मतदान
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
आजमगढ़ Azamgarh एवं रामपुर Rampur लोकसभा Loksabha Seat सीट सहित देश के छह राज्यों में तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों के लिए 23 जून को उपचुनाव By election होगा। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह घोषणा की है। आजमगढ़ एवं रामपुर दोनों सीटें समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के कब्जे में थी। लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव Akhilesh Yadav एवं आजम खान Azam Khan ने इन दोनों सीटों से इस्तीफा दे दिया और विधानसभा से प्रदेश की राजनीति करने का निर्णय लिया। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 20 जून को मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश की इन दो सीटों के अलावा पंजाब की संगरूर Sangarur लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान Bhagwant Mann ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया था।
इन विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव:
दिल्ली की राजेंद्र नगर, झारखंड की मंदार, आंध्र प्रदेश की अतमाकुर और त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरदोवाली, सुरमा और जुबराजगनर सीट हैं। बता दें कि दिल्ली की राजेंद्र सीट के विधायक राघव चड्ढा Raghav Chaddha ने राज्यसभा सदस्य बनने के बाद विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है।
उपचुनाव की तिथि:
अधिसूचना – 30 मई
नामांकन की अंतिम तिथि: 6 जून
मतदान – 23 जून
मतगणना – 26 जून