घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर का लिया गया सहारा
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
दिल्ली Delhi के मुंडका Mundaka इलाके में शुक्रवार रात्रि एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी आग की वजह से 27 लोगों 27 killed की मौत हो गई। फिलहाल राहत कार्य जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। भीषण आग की वजह से कई लोगों ने इमारत से छलांग लगा दी। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है।
मंडका इलाके में मेट्रो के पिलर संख्या 544 के पास लगी आग से अफरातफरी मच गई। इमारत के बाहर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित लोग अपने परिजनों की तलाश कर रहे हैं।
आग की वजह से जले लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराने के लिए मुंडका से संजय गांधी अस्पताल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इसके अलावा टीकरी बॉर्डर की तरफ से दिल्ली आने वाले वाहनों को निजामपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। इसी तरह दिल्ली से टीकरी बार्डर की ओर आने वाले वाहनों को कराला की ओर डायवर्ट कर दिया गया है।
उधर, फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी का कहना है कि फिलहाल आग बुझाने का कार्य खत्म हुआ है। इसके बाद कूलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। तत्पश्चात सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।