मुकुल गोयल पर शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, अकर्मण्यता एवं विभागीय कार्यों में रुचि न लेने की वजह से हुई कार्रवाई
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में बढ़ते अपराध Crime के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने बुधवार को पुलिस डिपार्टमेंट में बड़ी कार्रवाई की है। सीएम योगी ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल DGP Mukul Goyal को उनके पद से हटा दिया है। मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, अकर्मण्यता एवं विभागीय कार्यों में रुचि न लेने की वजह से पद से मुक्त करते हुए डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है।
मुकुल गोयल ने पिछले साल 2 जुलाई 2021 को पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाला था। इससे पहले वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर एडीजी ऑपरेशंस, बीएसएफ के पद पर तैनात थे। आईपीएस मुकुल गोयल मूलत: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले हैं।
डीजीपी रेस में हैं ये अधिकारी:
मुकुल गोयल की जगह पर फिलहाल नए डीजीपी की नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है। इस रेस में देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान, आरके विश्वकर्मा, आनंद कुमार और राजेंद्र पाल सिंह का नाम आगे है।