पत्रकारों व प्रबुद्ध वर्ग ने दी चेतावनी- तीनों पत्रकारों की रिहाई तक जारी रहेगा आंदोलन
यूपी80 न्यूज, बलिया
यूपी बोर्ड का पेपर लीक मामले Paper leak case में बलिया के तीन निर्दोष पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर बेल्थरारोड बाजार Belthra Road Market में भी पूर्ण बंदी रही। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू Prashant Kumar Mantu के साथ ही क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग व स्थानीय निवासियों ने भी बाजार बंद का पूर्ण समर्थन किया।

पत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर स्थानीय पत्रकार शनिवार सुबह बेल्थरा रोड रेलवे चौराहा पर एकत्रित हुए और जुलूस के तौर पर सभी पत्रकार चौधरी चरण सिंह तिराहे तक गए। तत्पश्चात बस स्टेशन होते हुए रेलवे स्टेशन चौराहा पर प्रदर्शन संपन्न हुआ। इस दौरान पत्रकारों एवं स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पत्रकारों की रिहाई की मांग की।

बेल्थरारोड के व्यापारी वर्ग एवं प्रबुद्ध समाज व स्थानीय नागरिकों ने कहा है कि जब तक तीनों निर्दोष पत्रकार की रिहाई नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा और आंदोलन में आम जनता भी बढ़-चढ़ हिस्सा लेगी।
प्रदर्शन में पत्रकार शिवकुमार हेमकर, जयप्रकाश बरनवाल, उमेश गुप्ता, विजय मद्धेशिया, रविन्द्रनाथ, नवीन मिश्रा, अरविंद यादव, रणजीत सिंह, हरिलाल सिंह पटेल, घनश्याम गुप्ता, उमेश बाबा, अभय मिश्रा, धनंजय शर्मा, ए समद, श्रीनाथ शाह, नीलेश दीपू, धीरज मद्धेशिया, अशोक जायसवाल के साथ ही समाजवादी पार्टी के नेता रुद्रप्रताप यादव, मनीष जायसवाल इत्यादि ने भाग लिया।
