डॉ.सुदामा पटेल ने कहा-वाराणसी जेल में बंद माफिया बृजेश सिंह के डर से भाजपा पदाधिकारी हमारा प्रचार नहीं कर रहे हैं
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
विधान परिषद चुनाव MLC election में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi के संसदीय क्षेत्र वाराणसी Varanasi में भाजपा प्रत्याशी पर माफिया भारी पड़ रहा है।विधान परिषद चुनाव में वाराणसी से भाजपा BJP प्रत्याशी डॉ.सुदामा पटेल Dr. Sudama Patel ने अपनी ही पार्टी के पदाधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है। डॉ.सुदामा पटेल ने आरोप लगाया है कि पार्टी के कई पदाधिकारी माफिया बृजेश सिंह Mafia Brijesh Singh की पत्नी एवं निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह Annapurna Singh का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका चुनाव प्रचार प्रभावित हो रहा है। इस बाबत जल्द ही सीएम योगी से शिकायत करेंगे।

डॉ.सुदामा पटेल ने कहा है कि चुनाव प्रचार प्रभावित हो रहा है। वाराणसी सेंट्रल जेल में बंद बृजेश सिंह से मिलने वालों का ताता लगा रहता है। लोग उनके डर से हमारा प्रचार नहीं कर रहे हैं। भाजपा के कई पदाधिकारी माफिया बृजेश सिंह की पत्नी का प्रचार कर रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी डॉ.सुदामा पटेल ने कहा कि बृजेश सिंह हजारों करोड़ के मालिक हैं। माफिया हैं और दबंग हैं। उनकी तरफ से पैसे भी बांटे जा रहे हैं। हम गरीब कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि बृजेश सिंह के परिवार का पिछले 24 सालों से एमएलसी सीट पर कब्जा है।
