राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर राजभर ने कहा- लोकतंत्र बचाने के लिए समाजवादी पार्टी हर रास्ते को अपनाएगी
यूपी80 न्यूज, बलिया
मतगणना Counting हेतु समाजवादी पार्टी Samajwadi Party द्वारा बलिया जनपद का पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किए गए राष्ट्रीय महासचिव रामाशंकर राजभर Ramashankar Rajbhar ने प्रशासन में बैठे सच्चे अधिकारी, पुलिसकर्मी,पत्रकार एवं जनपद के किसान-नौजवानों से लोकतंत्र की रक्षा की अपील की है। श्री राजभर ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए समाजवादी पार्टी हर रास्ते को अपनाएगी।

उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर, सोनभद्र, बरेली व वाराणसी में ईवीएम के साथ जो तस्वीरें आ रही हैं वह एक बड़े साजिश के तरफ इशारा कर रही हैं। वहीं पर बैलेट पेपर कूड़ेदान में मिल रहे हैं इस पर चुनाव आयोग को कड़ा कदम उठाते हुए अपनी निष्पक्षता का परिचय देना चाहिए अन्यथा यह लोकतंत्र का आखिरी चुनाव होगा। पुनः लोकतंत्र की लड़ाई को लड़ने के लिए आजादी के लड़ाई जैसी क्रांति करनी पड़ेगी। हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का निर्देश है कि बिना अंतिम परिणाम घोषित हुए कोई भी प्रत्याशी मतगणना स्थल से बाहर नहीं जाएंगा।

रामाशंकर राजभर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम की तरफ आने जाने वाले हर व्यक्ति व गाड़ी पर समाजवादी कार्यकर्ता कड़ी नजर रखें, आवश्यकता होने पर उसकी जांच भी कराएं। क्योंकि भाजपा के लोग पंचायत चुनाव के दौरान घपले बाजी करके जो खेल खेले हैं उससे उनका ध्यान जनता के मत पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर डकैती करके सत्ता अख्तियार करने पर है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष यशपाल सिंह, डॉक्टर विश्राम यादव, जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय”कान्हजी” राजन कनौजिया इत्यादि मौजूद रहे।

स्ट्रांग रूप के पास लगाया जाए जैमर: जगदंबा पटेल
सोनभद्र

समाजवादी पार्टी ने सोनभद्र में मतगणना के लिए चुनार के पूर्व विधायक जगदंबा पटेल को मतगणना प्रभारी बनाया है। जगदंबा पटेल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कहा कि मतगणना स्थलों पर हजारों की संख्या में हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे और किसी भी तरह के आंदोलन करने के लिए सपा तैयार हैं। उन्होंने काउंटिंग से पूर्व स्ट्रांग रूम के पास जैमर लगाने की मांग की है।
जगदंबा पटेल ने कहा कि मतगणना के दिन बिना प्रमाण पत्र लिए कोई भी प्रत्याशी वापस नहीं जाएंगे। स्ट्रांग रूम के तरफ जाने वाले हर व्यक्ति और गाड़ी को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा चेक किया जाएगा। जिस तरह पंचायत चुनाव में महिला की साड़ी खींची गई और ओमप्रकाश राजभर जब नामांकन करने गए तो उनके ऊपर हमला हुआ, इन सब घटनाओं पर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।