ओमप्रकाश राजभर Om Prakash Rajbhar ने कहा- जनादेश सपा गठबंधन के साथ है
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल Exit Poll के सर्वे को समाजवादी पार्टी Samajwadi Party गठबंधन के अधिकांश नेताओं ने सिरे से नकार दिया है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव Pr. Ram Gopal Yadav ने एग्जिट पोल को मोनिटर्ड बताया है। उन्होंने दावा किया है कि सपा गठबंधन 300 सीटें जीतेगा। इसी तरह सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने भी कहा है कि जब तक गिनवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। उन्होंने समर्थकों से अपील की टेलीविजन पर ध्यान न दें और ईवीएम EVM मशीन पर हमेशा ध्यान रहे।
![DG institute](http://up80.online/wp-content/uploads/2021/12/डीजी-क्लासेज-2-300x300.jpg)
प्रो.रामगोपाल यादव ने कहा है,
“ एग्ज़िट पोल्स मोनिटर्ड हैं।समाजवादी गठबन्धन ३००+ सीटें जीत रहा है।उम्मीदवार और कार्यकर्ता सावधानी पूर्वक मतगणना कराएँ और १० मार्च को विजय पताका फहराने के लिए तैयारी करें।“
![](http://up80.online/wp-content/uploads/2022/03/राम-गोपाल-यादव-239x300.jpg)
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा है,
“उत्तर प्रदेश की जनता का जनादेश,सपा+सुभासपा गठबंधन आ रही है.. टेलीविजन पर ध्यान न दें… जब तक गिनवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं! EVM मशीन पर रहे हमेशा धान्य…”
![ओपी राजभर](http://up80.online/wp-content/uploads/2022/03/ओपी-राजभर-ईवीएम-300x213.jpg)
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा है,
“Exit Poll क्या करेंगे जब वोट कोको ले गई? गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बहुत संघर्ष किया है। बस अब धैर्य से शांतिपूर्वक मतगणना में सहयोग करें!”