विधायक राहुल कोल MLA Rahul Prakash Kol के पिता पकौड़ी लाल कोल MP Pakaudi Lal Kol सोनभद्र से हैं सांसद, पत्नी हैं जिला पंचायत सदस्य
यूपी80 न्यूज, मीरजापुर/ लखनऊ
मीरजापुर जनपद की छानबे विधानसभा सीट पर एक बार फिर कोल समाज के दो परिवारों के बीच चुनावी जंग शुरू होने जा रही है। अपना दल एस Apna Dal (S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने पार्टी के युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक राहुल प्रकाश कोल MLA Rahul Prakash Kol पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए मीरजापुर के छानबे विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है। राहुल प्रकाश कोल के खिलाफ समाजवादी पार्टी Samajwadi Party की कृति कोल Kriti Kol छानबे Chhanbey Assembly Seat से चुनाव लड़ रही हैं।

विधायक राहुल प्रकाश कोल सोनभद्र से अपना दल एस के सांसद पकौड़ी लाल कोल के पुत्र हैं। राहुल कोल पहली बार 2017 में अपना दल (एस) के टिकट पर छानबे से विधायक निर्वाचित हुए थे। उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं और उनके भाई की पत्नी मीरजापुर के पटेहरा ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख हैं एवं उनकी एक बहन प्रयागराज जनपद से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई हैं।


अपना दल एस के प्रत्याशी विधायक राहुल प्रकाश कोल के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने कृति कोल को उम्मीदवार घोषित किया है। कृति कोल पूर्व सांसद भाई लाल कोल की बेटी हैं। एक दशक पूर्व तक पकौड़ी लाल कोल के सामने भाई लाल कोल चुनाव लड़ते रहे। दो साल पहले भाई लाल कोल एवं उनकी पत्नी का निधन हो गया।

पढ़ते रहिए www.up80.online माता कृष्णा पटेल के लिए अनुप्रिया पटेल ने प्रतापगढ़ सदर से अपना उम्मीदवार वापस लिया