प्रतापपुर से विजमा यादव व श्रावस्ती से असलम राईनी को बनाया उम्मीदवार
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी ने बुधवार शाम 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की। चित्रकूट जनपद के मानिकपुर से दस्यु सरगना रहे ददुआ Dadua के पुत्र वीर सिंह पटेल Bir Singh Patel को उतारा है। इसके अलावा प्रयागराज के प्रतापपुर से पूर्व विधायक विजमा यादव, बसपा से सपा में आए विधायक असलम राईनी को श्रावस्ती से उम्मीदवार घोषित किया है।

