अपर्णा यादव ने कहा- मेरे लिए राष्ट्र सबसे पहले है
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
सपा संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गईं। अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने से समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

इस अवसर पर अपर्णा यादव ने कहा कि मैं हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित थी। मेरे लिए राष्ट्र सबसे पहले है। उन्होंने कहा कि मैं अब राष्ट्र की आराधना के लिए निकली हूं। बता दें कि अपर्णा यादव पिछले काफी समय से पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करती रही हैं।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास से लोग प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपने परिवार में ही सफल नहीं हैं।