रालोद को 30, सुभासपा को 10 व चचा शिवपाल यादव की पार्टी को 6 सीटें मिल सकती हैं
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में से लगभग 343 सीटों पर समाजवादी पार्टी Samajwadi Party चुनाव लड़ेगी और लगभग 60 सीटों पर सहयोगी दल जोर-आजमाइश करेंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav सर्वाधिक 30 सीटें जयंत चौधरी Jayant Chaudhary की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल RLD को देंगे और ओमप्रकाश राजभर Om Prakash Rajbhar की पार्टी सुभासपा SBSPको महज 10 सीटें देंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव ने अपने चाचा एवं प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव को 6 सीटें देंगे। इस बार विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के जंबोजेट गठबंधन में शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को भी एक-एक सीट देंगे।

बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ महत्वपूर्ण बैठक की एवं उत्तर प्रदेश के विकास और भविष्य पर चर्चा के साथ चुनावी रणनीति पर भी विचार विमर्श किया।

सपा के सहयोगी दलों को मिलने वाली संभावित सीटों की संख्या:
सपा – 343 सीटें
रालोद- 30
सुभासपा – 10
प्रसपा – 6
महान दल – 5
जनवादी पार्टी – 3
अपना दल कमेरावादी – 2
टीएमसी – 1
एनसीपी – 1
