स्वामी प्रसाद मौर्य का एनडीए से जाना दु:खद खबर है: पटेल
पी80 न्यूज, लखनऊ
“भारतीय जनता पार्टी को यह देखना होगा कि सामाजिक न्याय से जुड़े नेताओं के आत्म सम्मान से कोई खिलवाड़ न होने पाये। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का एनडीए से जाना दु:खद खबर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले में पहल करनी चाहिए।” कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने भाजपा को यह नसीहत दी है। आशीष पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है कि वो आगे आएं और पहल करें।
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा के 5 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इनमें बांदा की तिंदवारी सीट से बृजेश प्रजापति, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशन लाल वर्मा और कानपुर की बिल्हौर सीट से विधायक भगवती सागर शामिल हैं। इनसे पहले सोमवार को बदायूं जिला के बिल्सी से भाजपा विधायक राधा कृष्ण शर्मा ने समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
इन नेताओं के इस्तीफा देने से भाजपा में भगदड़ मच गई है। चर्चा है कि पिछड़ी जाति से आने वाले भाजपा के कुछ अन्य मंत्री व विधायक भी पार्टी को अलविदा कर सकते हैं। इन नेताओं के अलावा पिछले दिनों अन्य कई भाजपा नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।