सुभासपा प्रमुख ने कहा- भाजपा के डेढ़ दर्जन मंत्री हमें रात में परेशान करते हैं
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह टिकट मांगने मेरे पास आए थें। दयाशंकर सिंह लखनऊ के सरोजनीनगर से टिकट मांग रहे हैं।“ सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने आज तक टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में यह दावा किया है।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा है,
“उनकी (दयाशंकर सिंह) पत्नी स्वाति सिंह सरोजनी नगर से विधायक (योगी सरकार में मंत्री) हैं। दयाशंकर सिंह सरोजनी नगर से टिकट मांग रहे हैं, लेकिन वह कह रहे हैं कि उन्हें वहां से टिकट नहीं मिलेगा, वहां पर हम भाजपा को कमजोर प्रत्याशी दिख रहे हैं। इस उम्र में हम चुनाव लड़ेंगे नहीं तो हम कहां जाएंगे! इसलिए हमने दयाशंकर सिंह कहा कि आपका स्वागत है। हम बात करके आपका टिकट कंफर्म करा देंगे।”

ओमप्रकाश राजभर ने यह भी दावा किया है कि भाजपा के कम से कम डेढ़ दर्जन मंत्री रात 12 बजे से डेढ़ बजे तक हमको परेशान करते हैं। सपा का टिकट दिलवाने अथवा सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़वाने की अपील करते हैं। अखिलेश जी से हमारी बात करवाने की मांग करते हैं।
