मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना से युवा पीढ़ी को राष्ट्रसेवा के प्रति प्रेरणा मिलेगी: अनुप्रिया पटेल
यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को मीरजापुर रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया। रेलवे ने 6.50 लाख रुपए की लागत से यह तिरंगा बनवाया है। इस मौके पर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा भी उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की स्थापना से युवा पीढ़ी को राष्ट्रसेवा के प्रति प्रेरणा मिलेगी एवं मीरजापुर रेलवे स्टेशन की सुंदरता बढ़ेगी। पूरा स्टेशन परिसर तिरंगे की रोशनी से चमकेगा। इस तिरंगे की लंबाई 30 फीट व चौड़ाई 20 फीट है। उन्होंने विंध्याचल स्टेशन पर यात्री सुविधा हेतु प्लेटफॉर्म 1 एवं 2/3 पर नवस्थापित लिफ्टों का लोकार्पण किया।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा,
“जनपद के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार निरंतर जारी है। विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर स्थापित की गई दोनों लिफ़्ट वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं मरीज़ों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगी। आज इन्हें जनता को सौंपते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।“
