मेरठ, झांसी व लखनऊ के बाद मंगलवार को बरेली में मैराथन का आयोजन हुआ
यूपी80 न्यूज, बरेली
बरेली में कांग्रेस पार्टी की ओर से “मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं” मैराथन में भगदड़ मचने से कई छात्राएं घायल हो गईं। इनमें कई लड़कियों को चोटें आई हैं।
बता दें कि मेरठ, झांसी और लखनउऊ के बाद मंगलवार को बरेली में लड़कियों के लिए इस मैराथन का आयोजन किया गया था। बताया जाता है कि मैराथन के रूट में बिशप मंडल इंटर कॉलेज का गेट छोड़ होने से आगे निकलने के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया, जिसकी वजह से अव्यवस्था फैल गई और कई लड़कियां गिर गईं, जिसकी वजह से कुछ लड़कियां चोटिल हो गईं।
मैराथन में अभिनेत्री काम्या पंजाबी और बिजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज बिजेंद्र सिंह आने वाले थे, लेकिन उनके न आने से लोग काफी निराश थे।
प्रथम स्थान पर रही विनीता गुर्जर:
मैराथन में विनीता गुर्जर प्रथम स्थान पर रही। इसमें नेशनल शूटर पूनम पंडित ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र भी थीं।
इन रास्तों से गुजरी मैराथन:
मैराथन बिशप मंडल इंटर कॉलेज से शुरू होकर पटेल चौक से कालीबाड़ी, श्यामगंज चौराहा, विकास भवन, गांधी उद्यान से चौकी चौराहा होते हुए बिशप मंडल इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई।