बसपा के विधानमंडल दल के नेता ने विधानसभा में उठाया मुद्दा, कहा-आर्थिक संकट से गुजर रहा है शिक्षा मित्रों का परिवार
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बलिया के रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली टोंस नदी के किनारे बना रिंग बांध में दो जगहों पर 500- 500 मीटर का गैप टूटने के कारण बाढ़ की वजह से नदी किनारे स्थित गांवों अस्तित्व खतरे में है। बसपा के विधान मंडल दल के नेता एवं रसड़ा से विधायक उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा में यह मुद्दा उठाया।

उमाशंकर सिंह ने कहा कि विगत सत्र में भी इस गंभीर समस्या को उठाया गया था और इसे स्वीकृत भी किया गया था, बावजूद इसके समस्या का अब तक समाधान नहीं हुआ। विधान मंडल दल के नेता ने कहा कि विधानसभा रसड़ा अंतर्गत आने वाली टोंस नदी में प्रतिवर्ष बाढ़ के समय यहां के कृषकों को भारी तबाही का सामना करना पड़ता है, क्योंकि टोंस नदी में गाजीपुर से जनपद बलिया तक बने रिंग बंधे में दो जगह 500 – 500 मीटर का गैप छोड़ दिए जाने की वजह से बाढ़ का पानी ग्राम सभा सरायभारती, अतरसुवा, मुस्तफाबाद, कोप, खजुहा, बेसबान, तिराहीपुर, प्रधानपुर, फिरोजपुर, कोडरा, मिर्जापुर, लखुआं, जेवनिया आदि गांव में फैल जाता है। जिसकी वजह से यहां की कृषि भूमि जलमग्न होने के साथ इन सभी गांवों का अस्तित्व भी खतरे में है। उन्होंने कहा कि ये गांव कभी भी कटान की वजह से टोस नदी में विलीन हो सकते हैं।

उमाशंकर सिंह ने कहा कि इन गांवों के किनारे वर्षों पूर्व ठोकर आदि का निर्माण भी कराया गया था, लेकिन विगत 10-12 वर्षों से इन पर कोई भी अनुरक्षण कार्य न किए जाने के कारण ये सभी ठोकरें अपनी उपयोगिता खो चुके हैं। अतः जनहित एवं लोक महत्व के इस मुद्दे का तत्काल समाधान किया जाए।

आर्थिक संकट से गुजर रहा है शिक्षा मित्रों का परिवार:
विधान मंडल दल के नेता ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों को उचित मानदेय देने एवं उनके स्थायीकरण की मांग करते हुए कहा कि उचित मानदेय न देने की वजह से इन परिवारों के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उनके बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है। पालन-पोषण में दिक्कत आ रही है।
