सभी आयोगों में वाराणसी को मिली प्राथमिकता
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐन मौके पर उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की नई टीम की घोषणा कर दी गई है। नई टीम में वाराणसी को प्राथमिकता दी गई है। योगी सरकार ने मथुरा निवासी देवेंद्र शर्मा को उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष नामित किया है। इनके अलावा वाराणसी की निर्मला पटेल व अशोक कुमार यादव सहित 6 लोगों को आयोग का सदस्य बनाया गया है। बता दें कि अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग और महिला आयोग में भी वाराणसी को प्राथमिकता दी गई है।
आयोग की नई टीम के पदाधिकारी:
अध्यक्ष – देवेंद्र शर्मा – मथुरा
सदस्य – निर्मला पटेल – वाराणसी
सदस्य – अशोक कुमार यादव- वाराणसी
सदस्य – डा.शुचिता चतुर्वेदी – लखनऊ
सदस्य – अनिता अग्रवाल – लखनऊ
सदस्य – श्याम त्रिपाठी-लखनऊ
सदस्य -डॉ.आशु दिवाकर- मैनपुरी