पीड़ित महिलाओं का मुकदमा भी लड़ेगी यूपी सरकार
लखनऊ, 25 सितंबर
उत्तर प्रदेश सरकार तलाक पीड़ित गरीब महिलाओं को छह हजार रुपए सलाना देगी। साथ ही तीन तलाक पीड़ित महिलाओं का मुकदमा भी सरकार लड़ेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन तलाक पीड़ित महिलाओं से संवाद कार्यक्रम में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इसका लाभ हिन्दू परित्यक्त महिलाओं को भी मिलेगा।
सीएम योगी ने कहा कि तलाक पीड़ित महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास के अलावा प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ भी दिया जाएगा। इसके अलावा वक्फ संपत्तियों में भी इन्हें हक दिलाने के लिए योजना बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में तीन तलाक के 273 मामले दर्ज हुए हैं।
यह भी पढ़िये: पुलिस अधिकारियों के ट्रेनिंग पाठ्यक्रम में सीतापुर कांड शामिल होगा
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ मंत्री नंद गोपाल नंदी, राज्यमंत्री मोहसिन रजा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनोज सिंह भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़िये: राष्ट्र सेवा करने वाले सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से नवाजे जाएंगे